Maharashtra में Politics Drama,Shivsena leader ने Mohan Bhagwat को लिखा Letter | वनइंडिया हिंदी

2019-11-05 903

At 50:50 share of power in Maharashtra, the Shiv Sena has now requested the RSS to intervene in the matter to resolve the deadlock with the BJP. Shiv Sena leader Kishore Tiwari has written a letter to Mohan Bhagwat, accusing the BJP of not following the alliance religion, which he should help to overcome

महाराष्ट्र की सत्ता में 50:50 की हिस्सेदारी पर अड़ी शिवसेना ने बीजेपी के साथ गतिरोध दूर करने के लिए अब इस मामले में आरएसएस से दखल देने की गुजारिश की है। शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने मोहन भागवत को खत लिखकर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है, जिसे दूर करने में उन्हें मदद करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए संघ का दखल जरूरी है।

#MaharashtraAssemblyElection2019 #Maharashtra #Shivsena #MohanBhagwat